Protest
Representational Pic

    Loading

    वर्धा. विद्यार्थियों की न्यायिक मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन की ओर से 1 नवंबर को धरना आंदोलन किया जा रहा है़ अनेक वर्षों से छात्राओं को उपस्थिति भत्ता मात्र 1 रुपया मिलता है़ कुछ ही गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त में गणवेश मिलता है़ भेदहीन समाज निर्मिति को ध्यान में रखकर पुरोगामी महाराष्ट्र में ऐसे अनेक विद्यार्थी अपने अधिकार से वंचित है.

    उन्हें न्याय पहुंचाने सरकार का ध्यान खींचा जाएगा़ बढ़ती महंगाई के अनुसार कर्मियों का महंगाई भत्ता प्रतिमाह पांच से छह हजार तक बढ़ा है़ परंतु शिक्षण सेवकों का मानधन मात्र आज भी अत्यल्प है़ मात्र छह हजार वेतन आयोग में अंतर, प्रतिमाह वेतन के लिए विलंब, भविष्य अंधकारमय करनेवाली 2005 के बाद की पेन्शन योजना आदि अनेक प्रश्नों पर भी ध्यान खींचा जाएगा़ इसके लिए एकत्रित आना जरूरी है.

    एक ही आंदोलन से सभी समस्या हल नहीं होगी़ परंतु लड़ते रहने का आह्वान संगठन ने किया़ जिलास्तर पर 1 नवंबर को दोपहर 11 से 3 बजे तक धरना आंदोलन किया जाएगा.