आज विधायक केचे करेंगे ठिय्या आंदोलन

    Loading

    आर्वी. आर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक दादाराव केचे महत्वपूर्ण मांगों के लिए गुरुवार, 21 अक्टूबर से ठिय्या आंदोलन करेंगे़ प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत प्रपत्र ड सूची का पुन: सर्वेक्षण करें, अतिवृष्टि से भिषण स्थिति पैदा हुई है़ आर्वी निर्वाचन क्षेत्र में गिला अकाल घोषीत करें.

    किसानों को प्रति हेक्टयर 50 हजार रुपए मदद दे़ किसान व गरिब एवं ग्रापं के बिजली कनेक्शन न काटे जाए़ आर्वी शहर में आवास धारकों को शेष अनुदान प्रदान करें, विदर्भ के उद्योगों को बढावा देने के लिए तत्कालिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार ने दी बिजलीशुल्क की कटौती वर्तमान सरकार ने रद्द की है़.

    इस क्षेत्र के उद्योगों को बढावा देने के लिए उक्त योजना पूर्ववत शुरु करें, आर्वी-तलेगांव महामार्ग का अटका काम शीघ्र पुर्ण करें, सहित अन्य कुछ मांगों को लेकर उपविभागीय कार्यालय आर्वी में 21 अक्टूबर की सुबह 10 बजे ठिय्या आंदोलन का निर्णय विधायक केचे ने लिया है़.