Traffic Signals

    Loading

    वर्धा. सिटी के ट्राफिक सिग्नल्स सुचारू करने के लिए प्रमुख मार्गों पर शुरू निर्माण कार्य की वजह से बाधा निर्माण हो रही थी़  निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो जाने की वजह से हाल ही में नगर परिषद प्रशासन की ओर से ट्राफिक सिग्नल्स शुरू करने के लिए मेंटेनंस कार्य के लिए निविदा निकाली गई़  वर्क आर्डर प्राप्त ठेकेदार को मेंटेनंस कार्य 1 महीने में पूर्ण करने को कहा गया़  किंतु साढ़े तीन महीने से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है़ यातायात की समस्या कायम रहने से ट्राफिक सिग्नल्स कब शुरू होंगे, यह प्रश्न उपस्थित हो रहा है.

    ठेकेदार होने के बावजूद काम लटका 

    शहर में नगर परिषद की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज चौक आर्वी नाका तथा बजाज चौक पर ट्राफिक सिग्नल्स लगाए गए थे़  किंतु, इसके बाद इन तीनों चौराहों से गुजरने वाले मुख्य मार्गों का निर्माण कार्य शुरू हुआ़  इसके बाद से ट्राफिक सिग्नल्स बंद है़  अब निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नगर परिषद प्रशासन ने पुन: सिग्नल्स शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है़  वर्क आर्डर निकालकर ठेकेदार नियुक्त होने के बावजदू भी कार्य पूर्ण नहीं होने से आश्चर्य व्यक्त हो रहा है. 

    निर्माण कार्य से वायरिंग में खराबी

    सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ ही महीनों पूर्व ट्राफिक सिग्नल्स लगाए गए थे, लेकिन निर्माण कार्य दौरान वायरिंग क्षतिग्रस्त हुई है़  इससे ट्राफिक सिग्नल्स सुचारू करने के पूर्व मेंटनेंस कार्य पूर्ण करने की जरूरत है़  वहीं अभी भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से शहर की ट्राफिक समस्या कायम है.  

    ठेकेदार को नोटिस के जरिये दी चेतावनी

    कार्य के लिए नियुक्त पुणे स्थित न्यूक्लीआनिक्स कंपनी को 5 जुलाई 2021 तक ट्राफिक सिग्नल्स का मेंटनेंस कार्य करना था़  किंतु डेटलाइन के बाद साढ़े तीन महीने बीत गए है़  फिर भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ़  इसके पहले नगर परिषद ने 10 नवंबर को ठेकेदार को नोटिस भेजकर कार्य तुरंत पूर्ण करने की चेतावनी दी थी़  इसके बाद बुधवार को फिर नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है.