Traffic Jam

    Loading

    वर्धा. शहर का बस स्टैंड परिसर इन दिनों अत्यंत खतरनाक बन गया है़  निजी वाहन चालकों की मनमानी के कारण यहां हर दस मिनट बाद यातायात व्यवस्था चरमरा रही है़ एसटी की हड़ताल के बाद से बस स्टैंड के चारों ओर निजी वाहन चालकों ने स्टापेज तैयार किए है़ं  इससे आवागमन में दिक्कतें आ रही है़ं  बावजूद इसके यातायात विभाग इस ओर पूर्णत: अनदेखी कर रहा है.

    बजाज चौराहा शहर का प्रमुख चौराहा है़  यहां बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन होने से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है़ जबकि यवतमाल, अमरावती सहित हिंगनघाट, पुलगांव, देवली की ओर जाने-आने वाले वाहन चौराहे से होते हुए गुजरते है़ं  परिणामवश चौबीस घंटे यहां वाहनों का आवागमन चलता है़  यहां पहले से ही निजी यात्री वाहनधारकों की मनमानी रही है़  विगत ढाई माह से एसटी कर्मियों की हड़ताल शुरू होने के कारण एसटी बसें रुकी है़ं  इसी बात का लाभ उठाकर अब निजी वाहन चालक मनमानी पर उतर आये है़.

    परिणामवश बजाज चौराहा और भी धोकादायक बन गया है़  बजाज चौराहा, बस स्टैंड परिसर में निजी आटो, कार, यात्री वाहन, ट्रैवल्स कहीं पर भी खड़ी रहती है़  इससे आमजनों को आवागमन में दिक्कतें पैदा हो रही़  हर दस मिनट बाद यहां जाम लग जाता है़  इस समस्या की ओर यातायात कर्मी पूर्णत: अनदेखी करते नजर आते है़ं  निजी वाहनधारकों ने चारो अपने पाइंट तैयार कर लेने से मुख्य सड़क सिकुड़-सी गई है़ यहां से कार तो छोड़िये दुपहिया भी निकाल पाना मुश्किल हो जाता है. 

    बस स्टैंड के भीतर निजी वाहन

    एसटी की हड़ताल शुरू होने के कारण अब निजी वाहनों ने बस स्टैंड के भीतर ही अपना डेरा जमा दिया है़ प्रवेशद्वार पर ही एक कतार में वाहन खड़े किये जाते है़ं  परंतु उन्हें किसी प्रकार की रोकटोक नहीं की जाती. 

    कहीं पर भी खड़ी करते हैं ट्रैवल्स

    निजी ट्रैवल्स व यात्री वाहनधारक कहीं पर भी अपने वाहन खड़े कर देते है़ं इन लोगों को फिक्स पाइंट देने के बावजूद भी जहां यात्री दिखा, वहां वाहन खड़ा किया जाता है़  बस स्टैंड के दोनों प्रवेशद्वार पर ट्रैवल्स, निजी यात्री वाहन खड़े किये जाने से आवागमन से दिक्कतें पैदा हो रही है़ कई बार छोटी बड़ी दुर्घटना घटी है.

    विवाद पर उतर आते हैं

    चौराहे पर अस्त-व्यस्त तरीके से आटो, कार व ट्रैवल्स खड़ी रहती है़ उन्हें किसी ने कुछ कहने पर विवाद पर उतर आते है़ं  कई बार आम नागरिकों से विवाद होने पर मारपीट भी होती है़  इस समस्या की ओर गंभीरता से ध्यान देने की मांग आम जनता कर रही है. 

    ध्यान देना जरूरी

    इस समस्या से प्रतिदिन आम जनता को सामना करना पड रहा है़ जहां वहां आटो, ट्रैवल्स, निजी वाहन खड़े रहते है़ं  आवागमन के लिए सड़क खुली नहीं रहती़  इस ओर यातायात विभाग ने ध्यान देना जरुरी है.

    -एड. सुरेंद्र तिवारी, वर्धा

    आवागमन में आ रही दिक्कतें

    रेलवे स्थानक से बस स्टैंड व सेवाग्राम मार्ग का कुछ हिस्सा निजी यात्री वाहन खड़े रहने से सिकुड़ गया है़ इस सड़क से आवागमन में दिक्कतें आती है़ं इस समस्या का स्थायी रूप से हल निकाला जाए. 

    -अब्दुल कुद्दूस, नागरिक