File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. वायगांव से देवली मार्ग पर गड्ढों से वाहनचालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है. मार्ग के गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. कुछ माह पूर्व इस मार्ग की मरम्मत करके गड्ढे बुझाए गए थे. इसके बाद लगातार हुई बारिश के बाद फिर से गड्ढे जैसे थे हो गए है. परिणाम स्वरुप दुर्घटना को न्योता मिल रहा है.

    वायगांव से देवली मार्ग पर गड्ढों का साम्राज्य बना हुआ है. इसमें फोरविलर दुपहिया वाहन चलाना वाहन चालकों के लिए मुश्किल हो गया है. वाहनों में खराबी आ रही है. बारिश का पानी गड्ढ़ों में जमा रहने से परेशानी हो रही है. गड्ढों में जमा पानी का अनुमान नहीं आने से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है. मार्ग के गड्ढों से बचते समय वाहनचालकों का नियंत्रण छुटकर दुर्घटना हो रही है. यवतमाल-चंद्रपुर-हिंगनघाट, अमरावती की ओर जाने के लिए यह मार्ग समीप पड़ता है. इस स्थिति को देखते हुए मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग नागरिकों ने प्रशासन से की है.