Truck-motor owners union Strike

    Loading

    हिंगनघाट (सं). शहर में ट्रक व मोटर वाहन मालिक संघ ने अपने वाहन नांदगांव चौराहे पर खड़े करके हड़ताल शुरू कर दी है़ कोरोना काल से ट्रान्सपोर्ट व्यवसाय में काफी मंदी छायी हुई है़ दिन ब दिन डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही है़ स्पेअर पार्ट, आइल, बैटरी, आरटीओ टैक्स, इंन्शुरन्स, चालकों का वेतन, फाइनांस कंपनी की किश्तें इन सभी बातों पर काफी खर्च होता है.

    इसलिए ट्रक मालिक आर्थिक संकट में आ गए है़ं किराया बढ़ाने पर लोग मुआवजा नहीं देते़ हिंगनघाट ट्रक व मोटर मालक संघ की ओर से परिसर की जिनिंग-प्रेसिंग, आइल मिल, दाल मिल, अनाज मार्केट, अनाज मार्केट धागा गिरणी छोटे, बड़े उद्योग में काम करते समय यहां गाड़ी भरने तथा खाली करने के लिए हमालों को किराया देना होता है.

    वजन कांटे पर पैसे देने पड़ते है़ उपरोक्त खर्च जिस पार्टी का माल हैं, उन्होंने देना चाहिए़ साथ ही किराये में वृध्दि करनी चाहिए़ इस मांग को लेकर ट्रक व मोटर मालिक संघ ने हड़ताल शुरू की है़ मांग पूर्ण होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया.