arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

आर्वी. शातीर दुपहिया चोर को आर्वी पुलिस ने दबोचा़ उससे चोरी की दुपहिया जब्त की गई. जानकारी के अनुसार महाविर वार्ड निवासी विशाल जायस्वाल किसी काम से एलआईसी कार्यालय गये थे. जहां से किसी ने उनकी दुपहिया चुराई. प्रकरण में आर्वी पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी. एक युवक संदेहास्पद स्थिति में शिरपुर मार्ग पर दिखाई दिया. उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ की़ पहले उसने टालमटोल जवाब दिए.

पुलिस ने सख्ती से पेश आते ही उसने चोरी की बात कबूली़ आरोपी का नाम अमरावती जिले के मलकापुर निवासी विजय अमर हिवराले (34) बताया गया. पुलिस ने उससे दुपहिया जब्त कर आगे की जांच शुरु कर दी. इस कार्रवाई को एसपी प्रशांत होलकर, डीवाईएसपी तृप्ती जाधव, पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के मार्गदर्शन में रंजित जाधव, अनिल वैद्य, अतुल भोयर, सतीष नंदागवली, प्रदीप दातारकर ने अंजाम दिया.