दुपहिया चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की दुपहिया की गई जब्त

    Loading

    वर्धा. सेवाग्राम स्थित कस्तूरबा अस्पताल से दुपहिया चुराने वाले आरोपी को सेवाग्राम अपराध दल ने गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी की दुपहिया जब्त की गई. आरोपी केलझर निवासी दिवाकर उर्फ आशीष भरत नेहारे है.

    जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी रितेश जवाहर जयस्वाल का भाई कस्तूरबा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती होने से वे 15 जनवरी को दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एक्स 6829 से टिफिन लेकर अस्पताल पहुंचे. स्टाफ पार्किंग में दुपहिया पार्क कर भाई से मिलने गए. वहां से कुछ समय में लौटे, लेकिन उन्हें दुपहिया दिखायी नहीं दी. इससे दुपहिया चोरी की शिकायत उन्होंने सेवाग्राम थाना में दर्ज की.

    इस पर तुरंत गौर करके अपराध दल ने परिसर में जानकारी लेकर केलझर निवासी दिवाकर उर्फ आशीष भरत नेहारे (22) को गिरफ्तार किया. उसके पास से 25 हजार रुपए कीमत की दुपहिया जब्त की.

    उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नीलेश ब्राम्हणे के निर्देश के तहत पुलिस कर्मचारी हरिदास काकड, गजानन कठाणे, जयेश डांगे, पवन झाड़े, अभय इंगले तथा साइबर शाखा के नीलेश कट्टोजवार ने की.