रायुकां का अनोखा आंदोलन, महंगाई का जताया निषेध

    Loading

    वर्धा. बढती महंगाई के विरुध्द राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने अनोखा आंदोलन किया़ छत्रपति शिवाजी महाराज चौराहे से बजाज चौराहे तक हाथबंडी पर दुपहिया की यात्रा निकाली़ आंदोलनकारियों ने घोषणाबाजी करते हुए केंद्र सरकार का तीव्र निषेध जताया़ 

    पेट्रोल, डिजेल व घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य दिन ब दिन बढते जा रहा है़ इससे महंगाई भी सातवें आसमना पर है़ सभी जिवनउपयोगी सामग्री के दाम बढ रहे है़ ट्रान्सपोर्ट का खर्च बढ गया है़ बढती महंगाई के कारण आमजनो का बजट बिघड गया है़ महंगाई पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहा़.

    इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रायुकां ने बुधवार को अनोखा आंदोलन कर सरकार का ध्यान खींचा़ राकां के जिलाध्यक्ष सुनील राऊत, रायुकां के जिलाध्यक्ष संदीप किटे सहित प्रवीण पेठे, किशोर किनकर, शारदा केने, अभिजीत ढोबले, वासुदेव कोकाटे तथा अन्य राकां, रायुकां पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में हिस्सा लिया़ दुपहिया को हाथबंडी पर ढकेलते हुए बजाज चौराहे तक लाया गया़ जहां केंद्र सरकार का तीव्र निषेध जताते पेट्रोल, डिजेल, घरेलु गैस सिलेंडर की कींमते कम करने की मांग की गई़