Sabji Market, Wardha

    Loading

    वर्धा. बजाज चौक स्थित सब्जी मंडी में कचरा जमा करने का किसी भी प्रकार का नियोजन नहीं है़  सब्जी विक्रेता सड़ी हुई सब्जियां कृउबास के खरीदी-बिक्री कार्यालय के पास फेंक देते है़ं  इस परिसर में अनेक स्थायी सब्जी विक्रेताओं के साथ ही अन्य दूकानें भी है़  यहां स्थित मकानों में कई परिवार भी रह रहे है़ं  नगर परिषद की ओर से नियमित रूप से कचरे का संकलन नहीं होने के कारण गंदगी फैल रही है, जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है़  वार्ड क्रमांक 24 में आने वाली यह सब्जी मंडी कृषि उपज बाजार समिति के प्रांगण में स्थलांतरित की गई है़  जब से यह मार्केट स्थलांतरित हुआ तब से स्वच्छता की ओर नगर परिषद ने पूर्णत: अनदेखी की है.  

    मार्केट परिसर में डाला जा रहा कचरा 

    मार्केट परिसर में कचरा लाकर डालना बंद नहीं हुआ, जिससे परिसर में गंदगी फैल रही है़  पाबंदियां हटने के बाद से मार्केट में कुछ सब्जी विक्रेता अपनी दूकान लगा रहे है़ं  उनके लिए कचरा डालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई़  नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है.  

    मार्ग से लोगों का गुजरना हो गया कठिन

    बजाज चौक तथा आसपास के परिसर में हाथगाड़ी पर अनेक व्यवसायी फल एवं सब्जी बेचते है़ं  किंतु नगर परिषद ने उनके लिए कचरा डालने के लिए व्यवस्था नहीं की़  इसके चलते वह कचरा इसी परिसर में लाकर डाल देते है़ं  बारिश के कारण यह कचरा अब सड़ने के कारण दूर तक गंदगी फैल रही है़  मार्ग से जाते समय बदबू की वजह से गुजरना मुश्किल हो गया है.