
वर्धा: अकोला से इलाज हेतु सावंगी में आया 67 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि बुधवार की रात हुई. अकोला निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति 16 जून को उपचार हेतु सावंगी के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में आया था. उसमे कोरोना के लक्षण दिखने के कारण उसे आइसोलेशन में रखकर उसके स्वब जांच के सेवाग्राम की लैब में भेजे गये थे.गत रात्रि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी.जिससे जिले के व बाहर गाव से आये कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 पर पंहुच चुकी. अकोला से आये 3 व्यक्ति अबतक पॉजिटिव निकले है. करीब पाँच दिनों के उपरांत कोरोना पॉजिटिव जिले में मिला है.