Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

  • मुंबई के मुलुंड से आया था, सोमवार की रात आयी रिपोर्ट, 10 लोग आइसोलेशन में, बरांडा परिसर किया गया सील

Loading

 वर्धा. मुंबई के मुलुंड से आया 19 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सोमवार की रात स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई. स्वास्थ्य विभाग ने पुलगांव के 3 तथा इंझाला के 7 ऐसे 10 लोगो को आइसोलेशन में तथा अन्य 17 को देवली के सेंटर में रखा है.प्रशासन ने पुलगांव का बरांडा परिसर सील कर दिया है.स्वास्थ्य विभाग की टीम बरांडा व इंझाला मैं पंहुच चुकी है. जानकारी के अनुसार मुलुंड से 8 युवक दो गाड़ियों में 14 जून को पुलगांव आये थे.एक गाड़ी में चंद्रपुर जिले ब्रम्हपुरी निवासी तीन व वर्धा निवासी एक युवक था. तो दूसरी गाड़ी में देवली तहसील के इंझाला निवासी 3 व पुलगांव के बरांडा निवासी युवक ऐसे 4 युवक सवार थे.इंझाला के पास एक गाड़ी पंचर होने के कारण दूसरी गाड़ी भी उनकी सहायता के लिये आयी.गाड़ी ठीक होने के बाद सब अपने अपने गाँव चले गये.

दरमियान ब्रम्हपुरी निवासी एक युवक पॉजिटिव आने के बाद उसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली.इस दौरान पुलगांव निवासी युवक में कोरोना के लक्षण पाये जाने के कारण उसे आइसोलेशन में रखा गया था.गतरात्रि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिये. डॉ गोपाल नारलवार के नेतृत्व में एक टीम इंझाला व एक टीम बरांडा परिसर के पंहुची.संक्रमित युवक के संपर्क में आयी माता, पिता समेत अन्य एक व इंझाला के 3 युवकों निकट संपर्क में 7 लोगो को जिला अस्पताल के आइसोलेशन में रखकर उनके स्वब जांच के लिये भेजे गये है.तथा इंझाला के तीनों युवकों के परिवार के संपर्क में आये अन्य 17 को देवली के सेंटर में रखा गया है.संक्रमित युवक गत दो वर्ष से मुंबई में काम पर था. दोनो कार व चालक नासिक निवासी होने से वहां के प्रशासन को सूचना दी गई है.युवक पर सावंगी के अस्पताल में उपचार शुरू होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.