File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. दिवाली के त्यौहार में बढ़ी हुई यात्रियों संख्या के मद्देनजर 21 अक्टूबर से 10 नवंबर तक महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की ओर से विभाग निहाय प्रतिदिन फेरियों के हिसाब से आय का उद्देश्य दिया गया था.

    इसके अनुसार महामंडल के प्राप्त उत्पादन के सभी विभाग का जायजा लिया गया़ इसमें यात्री जनता की सेवा के लिए सदैव अग्रसर व तत्पर वर्धा विभाग ने महामंडल के सभी विभागों की प्रतवारी के अनुसार सबसे ज्यादा आय प्राप्त कर राज्य में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया.

    उक्त कार्यकाल में वर्धा विभाग ने 11 लाख 11 हजार 578 यात्रियों का परिवहन करके 6 करोड़ 8 लाख 52 हजार 291 रुपयों की आय प्राप्त की़ इसके लिए यात्रियों ने महामंडल की यात्री बस का उपयोग करके यात्रा करने पर महामंडल के अधिकारी, कर्मचारी, वाहक, चालक का विभाग नियंत्रक संदीप रायलवार का आभार माना.