Govt working on developing electric highways Nitin Gadkari
फाइल फोटो

    Loading

    वर्धा. भारतीय जनता पार्टी को हर घर तक पहुंचाने, पार्टी को बढ़सने व अधिक मजबूत करने तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजना आमजनों तक पहुंचाने के लिये पार्टी ने काम शुरू कर दिया है़  इस तर्ज पर वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेदारी कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपी गई है़  प्रदेश भाजपा की ओर से राज्यस्तरीय लोकसभा प्रवास योजना कार्यक्रम चलाया जा रहा है़ फलस्वरुप आगामी दिनों में गडकरी के वर्धा जिले में दौरे व बैठकों का सत्र बढ़ने की संभावना है.

    केंद्रीय योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में राज्यस्तरीय योजना तय की गई है़ भविष्य में वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर फिर एक बार कब्जा जमाने तथा जिले में भाजपा की पकड़ मजबूत बनाने पार्टी ने रणनीति तैयार की है़ कार्यक्रम के तहत केंद्र व राज्य सरकार की योजना प्रभावी रूप से लोगों के सामने रखने का लक्ष्य भाजपा ने सामने रखा है़ महाराष्ट्र राज्य लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश संयोजक किशोर कालमकर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा.

    2024 के चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा 

    वर्धा जिले का विकास तथा भाजपा का संगठन मजबूत बनाने गडकरी की मदद ली जाएगी़  गडकरी को वर्धा के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है़  इससे संबंधित पत्र भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की ओर से वर्धा जिलाध्यक्ष सुनील गफाट को प्राप्त हुआ है़  फलस्वरुप भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है, ऐसा देखने मिल रहा है़  जिला प्रभारी के रूप में नितिन गडकरी की नियुक्ति होने से सांसद रामदास तड़स, विधायक डा़ रामदास आंबटकर, विधायक दादाराव केचे, विधायक समीर कुणावर, विधायक पंकज भोयर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गफाट, भाजपा महिला आघाड़ी अध्यक्ष वैशाली येरावार, भाजयुमो के वरूण पाठक सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में  उत्साह का माहौल है.