चौकीदार ही निकला चोर, 4 अरेस्ट, 3 लाख का माल जब्त

    Loading

    समुद्रपुर (सं). गोदाम से निर्माण कार्य के लिए उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री चोरी प्रकरण में चौकीदार ही चोर निकला़  पुलिस ने चौकीदार सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया़  आरोपियों से वाहन सहित 3 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया़  अरिहंत कृषि उपज बाजार कंपनी जाम के गोदाम का निर्माण कार्य शुरू है़ फलस्वरुप पुराने गोदाम में 300 सीमेंट की बैग, 9 लोहे की ग्रील तथा अन्य सामग्री रखी गई थी़ कंपनी के सुपरवाइजर 18 दिसंबर की शाम काम निपटाकर घर चले गए़  पश्चात 19 दिसंबर की सुबह दूसरे दिन काम पर लौटे़  उन्हें पुराने गोदाम को ताला दिखाई नहीं दिया़  संदेह आने से शटर उठाकर वे भीतर गए़  जहां उन्हें गोदाम से सीमेंट की 50 बैग व लोहे की 9 ग्रील कहीं दिखाई नहीं दी.  

    सख्ती बरतने पर आरोपी ने उगला सच

    उन्होंने परिसर में काम करने वाले मजदूरों को इस बारे में पूछताछ की़  वहीं कंपनी का चौकीदार सुदाम हनमंते यह छुट्टी पर होने की बात सामने आयी़  इसकी सूचना कंपनी के मालिक को दी गई़  पश्चात समुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची़  प्रकरण में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू हुई़  इसमें कंपनी का चौकीदार सुरेश सुदाम हनमंते ने अपने साथियों की मदद से चोरी को अंजाम देने की बात स्पष्ट हुई़ समुद्रपुर की टीम चंद्रपुर जिले के वरोरा स्थित आजाद वार्ड में पहुंची़  जहां हनमंते के मकान की तलाशी लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की़  उसने चोरी की बात कबूल की. 

    सीमेंट की 50 बैग, लोहे की ग्रील बरामद

    सुरेश हनमंते ने अपने पुत्र सुशिल हनमंते, साथी दीपक गोविंदा भोस्कर व अलताब सत्तार शेख के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया़  पुलिस ने आरोपियों से सीमेंट की 50 बैग, 9 लोहे की ग्रील, मालवाहक क्रं. एमएच 34 एबी 1235 सहित कुल 3 लाख 2 हजार 500 रुपयों का माल जब्त कर लिया़  इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सालुंखे, डीवाईएसपी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में थानेदार प्रशांत काले, कर्मी अरविंद येनुरकर, रवि पुरोहित, आशीष गेडाम, वैभव चरडे ने अंजाम दिया.