Shailesh Agrawal

    Loading

    वर्धा. किसान नेता शैलेश अग्रवाल ने कहा कि किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए मांग पूर्ण करने के बाद सरकार ने आंदोलनकारियों की भेंट लेकर चर्चा करना यह शिष्टाचार है़ लेकिन किसान आंदोलन के 700 शहीदों तथा समर्थन मूल्य के कानून का प्रश्न टालने सरकार की ओर से आंदोलनकारियों की भेंट नहीं ली जा रही है.

    किसानों से सरकार बात क्यों नहीं करती कहते हुए केंद्र सरकार की नीति पर सवाल सवाल उपस्थित किया है़ किसान आंदोलन को 1 वर्ष पूर्ण होते ही तीनों कृषि कानून रद्द करने की घोषणा सरकार ने की है़ दिल्ली में डटे हुए किसान आंदोलन समाप्त करके कब लौटेंगे यह बात पूछी जा रही है.

    आगे की रणनीति तय करने दिल्ली में हुए एकत्रित

    राकेश टिकैत व युद्धवीर सिंह के बारे में महाराष्ट्र व तामिलनाडू के किसानों की बैठक ली गई़ इस पर सभी किसान नेताओं ने सिंधु सीमा पर बैठक लेकर आंदोलन की रणनीति तय की है़ सरकार को चर्चा के लिए पत्र दिए जाने की जानकारी युद्धवीर सिंह ने दी़ आगे की रणनीति तय करने विभिन्न प्रदेश के किसान नेता दिल्ली में एकत्रित हुए है़ सिंधु सीमा पर बैठक का आयोजन किए जाने की बात टीकैत ने स्पष्ट किए जाने की जानकारी अग्रवाल ने दी.