Tadas

  • विदर्भ विभागीय कुश्तीगीर संघ की बैठक

Loading

वर्धा. विदर्भ विभागीय कुश्तीगीर संगठन की विभागीय बैठक में सांसद रामदास तड़स ने कहा कि विदर्भ में कुश्ती को महत्व बढ़ाने के लिए विदर्भ विभागीय कुश्तीगीर संघ को प्रयास करना जरूरी है़  इसके लिए पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रयास करते हुए विदर्भ के खिलाड़ी को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व ऑलंपिग में खेलने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

विदर्भ विभागीय संगठन में संलग्नित विदर्भ के सभी जिला कुश्तीगीर संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार की नाविन्यपूर्ण योजना से प्रत्येक जिला कुश्तीगीर संघ को कुश्ती की मैट उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया़  बैठक में दिलीपसिंह सानंदा, सचिव गणेश कोहले, डा. संजय तिरथकर, अनिल पांडे, रणजीतसिंह राहल, जितेन्द्र राजपूत, जयशंकर धुर्वे, दिलीप इटनकर, पंकज गावंडे, अशोक देशमुख, ध्यैर्यशील काटकर, उध्दव बाकडे, श्याम राजूरकर, श्याम रणदिव, मदनसिंग चावरे, दिनेश क्षीरसागर उपस्थित थे.

विदर्भ विभागीय कुश्तीगीर बैठक में विदर्भ केसरी स्पर्धा, कुश्तीगीर/पंच/कोच तैयार करने के लिए अमरावती व नागपुर विभाग पर शिविर लेना, विदर्भ के पंच को राष्ट्रीय स्पर्धा में भेजना, राष्ट्रीय स्पर्धा, महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा, महाराष्ट्र कुश्तीगीर परिषद संबधित विषय, अखिल भारतीय कुश्ती टीम संबंधित विषय तथा बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की़  बैठक में राष्ट्रीय स्पर्धा वर्धा, पुणे व यवतमाल में आयोजित करना, महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा पुणे, विदर्भ केसरी स्पर्धा अमरावती, वाशिम, अकोला, नागपुर व भंडारा इन जिलों को मांग की है.

विविध स्पर्धाओं का किया जाएगा आयोजन 

स्पर्धा आयोजित करना, विदर्भ कुमार व महिला कुश्ती स्पर्धा वरुड़ जि. अमरावती में आयोजित की जाने वाली है़  बैठक को विदर्भ के सभी जिला संगठन के ईश्वर मेश्राम, कुणाल वडीचार, गोवर्धन वरठी, रामचंद्र यंगेड, नीलेश राऊत, चंद्रशेखर गमे, रामदास शहारे,  प्रशांत खोब्रागडे, आरए वाडिया, सतीश वाघमारे, प्रभाकर पावने, राकेश देशमुख, प्रल्हाद आलणे, सतीश वानखेड़े, संदीप खरे, दयाराम भोतमांगे, पांडुरंग कढे, दत्तात्रय धोटे, अततान नशीर पठान,  श्रीकांत मेकलोम, मंगेश ठाकरे, जगदीश धोटे, अक्षय ठोंबरे, चंदू शिरसाट, अमित गावंडे, अनिल पावडे, प्रशांत तिवारी, राजू वैद्य, गोपाल जांभुले, सारंग परदेशी, विजय बुच, रमेश खाडे आदि उपस्थित थे.