Nana Patole

    Loading

    वर्धा. कामगार, किसान, बेरोजगारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विदर्भ इंटक अध्यक्ष अर्चना भोमले ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को निवेदन सौंपकर अवगत कराया. कामगार यह देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य घटक है़ किंतु 2 वर्षों से कोरोना के बाद अब महंगाई से उनके सामने जीवनयापन करने में कठिनाइयां आ रही है, जिससे मजदूर, कामगारों को ग्रामीण मजदूर कार्ड प्रदान करें.

    किसान, कामगारों के बिना देश की अर्थव्यवस्था का विचार असंभव है, जिससे उन्हें कामगार क्रेडिट कार्ड प्रदान करने की मांग की गई है़ उसी प्रकार पुरुष व महिलाओं को मिलने वाली मजदूरी में काफी अंतर है़ इसे दूर करने के लिए समान काम समान वेतन कानून लाने की मांगें निवेदन के माध्यम से अर्चना भोमले ने की.