MP Ramdas Tadas

    Loading

    वर्धा. विदर्भ विभागीय कुश्तीगीर संगठन के अध्यक्ष तथा सांसद रामदास तड़स ने कहा कि विदर्भ में कुश्ती को महत्व देने विदर्भ विभागीय कुश्तीगीर संघ को प्रयास करने की जरूरत है. इसके लिए पदाधिकारी व सदस्य सर्वोतोपरी प्रयास करें. विदर्भ के कुश्तीगीरों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व ओलम्पिक खेलने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है. साथ ही नया कोच, कुश्तीगीरों का शिविर, सदस्यों का चयन, नियमों में बदलाव, ऑल इंडिया कुश्ती संगठन के विदर्भ विभागीय कुश्तीशील संगठन को मान्यता हासिल करने प्रयास करने की आवश्यकता है.

    विदर्भ विभागीय कुश्तीगीर संगठन की बैठक की अध्यक्षता सांसद ने की. बैठक में सचिव गणेश कोहले, कोषाध्यक्ष हरिहर भवालकर, उपाध्यक्ष डा. संजय तिरथकर, विलास इंगोले, रामदास सहार, सचिव दिलीप टनकर उपस्थित थे.

    विविध विषयों पर की गई विस्तारित चर्चा

    विदर्भ विभागीय कुश्तीगीर संघ को ऑल इंडिया कुश्ती संगठन की मान्यता प्रदान करने प्रयास करने, विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा, कुमार व महिला समूह में अलग-अलग कुश्ती स्पर्धा, दिसंबर व जनवरी में स्पर्धा लेने, कार्यकारिणी में नए पदाधिकारी, सदस्यों को जोड़ने, कुश्ती कोच तैयार करने अमरावती, नागपुर में विभाग स्तरीय शिविर लेने आदि विषयों पर चर्चा की गई.

    बैठक में  रमेश खाडे,  राजेंद्र  गोतमारे, अनिल  पांडे,  जितेन  राजपूत, शरद  टेकुलवार, रणजीत बैस,  अनिल आदमने,  पंकज  यादव,  प्रल्हाद  आलणे,  छगन  पडगीलवार,  विलास  लोणारे,  मदनसिंग  चावरे,  रणवीरसिंग  रहाल,  विजय  उजवणे, दयाराम  भोयर,  सुनीता  तड़स  उपस्थित थे.