
वर्धा. मकान में जबरन घुसकर किशोरी को भलाबुरा कहते हुए युवक ने उसके पास से 1,000 रुपए की नकद छीनी़ वहीं किशोरी के पिता से हुए विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया़ उक्त वाकया सेलू थाना क्षेत्र के आकोली हेटी में सामने आया.
जानकारी के अनुसार गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी अपने घर में थी़ उस समय किशोर पोटे यह जबरन किशोरी के घर में घुसा़ तेरी बहन ने कुछ महीनों पहले थाने में मेरी शिकायत क्यों की, यह कहते हुए विवाद करने लगा़ यही नहीं तो किशोरी के हाथ से 1,000 रुपये जबरन छीनकर वहां से निकल गया़ इसके बाद किशोरी के पिता किशोर पोटे की दूकान पर पहुंचे़ जहां उनके विवाद हुआ़ गुस्से में आकर दिलीप जुवारे ने किशोर पोटे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया़ इसमें वह जख्मी हो गया़ प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.