
- गिरड-सिर्सी मार्ग की घटना
समुद्रपुर. गिरड-सिर्सी मार्ग पर स्थित इमली कुबड़ी चिंच परिसर में अज्ञात वाहन की टक्कर में दोपहिया सवार युवक की मौत हो गई. उक्त घटना 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे घटी. गिरड निवायी मच्छिंद्र भारत आड़े (31) के तौर पर मृतक की शिनाख्त की गई है. मृतक मच्छिंद्र आड़े सिर्सी में काम खत्म कर दोपहिया से गिरड की ओर जा रहा था.
इस दौरान इमली कुबड़ी चिंच परिसर में अज्ञात वाहन ने दोपहिया को टक्कर मारी. जिसमें मच्छिंद्र की जगह पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी नागरिकों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. इस प्रकरण में गिरड पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया.