रोजगार सम्‍मेलन में युवाओं को मिलेगा रोजगार, 8 दिस‍ंबर तक पंजी‍यन करने का आह्वान

    Loading

    वर्धा. सरकार का जिला कौशल विकास रोजगार उद्योजकता व नाविण्‍यता विभाग, ईला हायरिंग टेक्‍नालाजी व राष्‍ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्‍वविद़्यालय के संयुक्त तत्‍वावधान में यशवंत महाविद्यालय में 9 दिसंबर को रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सुबह 10 बजे से सम्‍मेलन को शुरूआत होगी. 8 दिसंबर तक नि‍:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था उपलब्ध की गई है.

    सम्‍मेलन में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, अभियांत्रिकी, प्रबंधन व अन्य संकाय के पदवी व पदविकाधारक युवक व युवति‍यां रोजगार सम्‍मेलन में भाग ले सकते हैं. इस दौरान 2000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. यह जानकारी ईला हायरिंग टेक्नालाजी के संचालक अंकि‍त प्रवीण हिवरे ने दी. रोजगार सम्‍मेलन में टीसीएस, टेक महिंद्र, जस्‍टडायल, हैक्‍जावेयर टेक्‍नालाजी, पायजीवो वीकल क्‍वेस कार्पोरेशन लि‍., एनआईआयरी लि. मारुति, ट्रान्‍समशिन, फ्लोरऑस, टेक्‍नालाजी के साथ अन्‍य कंपनियां शामिल रहेंगी.

    इस दौरान उम्‍मीदवारों का साक्षात्‍कार कंपनी के अधिकारी स्‍वयं उपस्थित रहकर लेंगे. रोजगार सम्‍मेलन का उद़्घाटन नागपुर विश्‍वविद़्यालय के कुलपति डा. सुभाष चौधरी, जि‍लाधिकारी राहुल कर्डिले, यशवंत ग्रामीण शिक्षा संस्‍था के अध्‍यक्ष समीर देशमुख, जिला कौशल विकास के सहायक आयुक्‍त नीता अवघड करेंगे. इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को 8 दिसंबर तक नि:शुल्क पं‍जी‍यन करने का आह्वान ईला हायरिंग टेक्‍नालाजी के संचालक अंकित हिवरे ने किया है.