arrested
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले के सावंगी व देवली थाना के अंतर्गत सामने आये हत्याकांड की चर्चा थमी ही नहीं थी कि, शहर के इतवारा बाजार परिसर में तीसरी वारदात प्रकाश में आयी़  उधारी के 500 रुपए के लिए एक ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया़  सोमवार की रात्रि घटना प्रकाश में आने पर इतवारा में सनसनी फैल गई़  सावंगी थाना के अंतर्गत पालोती निवासी वसंत हातमोडे व देवली में वसंत ढोणे की हत्या कर दी गई थी़  दोनों हत्याकांड से पूरा जिला सहम गया था़  पूर्व नगराध्यक्ष के पति ने अपने ही सहयोगी की हत्या करके शव रोठा तालाब के कुएं में फेंक दिया था़  वहीं देवली में दत्तकपुत्र ने प्रापर्टी के लिए पिता की हत्या की सुपारी दी थी़  दोनों हत्या प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है़  इन वारदातों की चर्चा चल ही रही थी कि, सोमवार की रात्रि इतवारा बाजार परिसर में फिर एक हत्या की घटना सामने आयी.  

    रुपए वापस मांगने पर हुआ विवाद 

    इतवारा बाजार निवासी रूपेश नामदेव खिल्लारे (32) मकान निर्माण का काम करता था़  इसके लिए उसने पुलफैल निवासी नीलेश मनोहर वालमंढरे (42) से 3 हजार रुपए उधार मांगे थे़  उक्त पैसों की मांग नीलेश हमेशा किया करता था़  परिणामवश रूपेश ने करीब ढाई हजार रुपए नीलेश को लौटा दिए, जबकि 500 रुपए देने बाकी थे़  इन पांचसौ रुपए की मांग नीलेश बार-बार कर रहा था़  सोमवार की रात्रि नीलेश वालमंढरे इतवारा बाजार रूपेश के घर रुपए मांगने के लिए गया़  इस बात पर दोनों में कड़ा विवाद हुआ़  इसमें गुस्साए नीलेश ने चाकू निकालकर रूपेश पर गंभीर वार कर दिए़  सीने व पेट पर गहरे घाव पहुंचने से वह नीचे गिर गया़  वारदात को अंजाम देकर नीलेश वहां से फरार हो गया. 

    अस्पताल पहुंचाने पर भी नहीं बचा 

    वारदात की खबर मिलते ही शहर थाने की टीमें घटनास्थल पर पहुंची़  रूपेश को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़  मौके पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप, थानेदार सत्यवीर बंडीवार पहुंचे़  उनके निर्देश पर दीवाकर परिमल, बाबाराव बोरकुटे, सचिन इंगोले, संजय पंचभाई व राठौड़ के नेतृत्व में टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई़  मध्यरात्रि करीब 2 बजे पुलिस ने हत्यारे नीलेश वालमंढरे को गिरफ्तार कर लिया़  आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है.