
वाशिम. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार चढाव हो रहा है़ जिले में शनिवार को नए से और 16 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं तथा उपचार के बाद 27 व्यक्तियों डिस्चार्ज दिया गया है. 26 जून को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों में वाशिम शहर व तहसील, मालेगांव तहसील, मंगरुलपीर शहर व तहसील, रिसोड शहर व तहसील, मंगरुलपीर शहर व तहसील, कारंजा शहर व तहसील के निवासी मरिजों का समावेश है़ विगत कुछ दिनों में विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद शनिवार को जिले के 27 व्यक्तियों को डिस्चार्ज दिया गया है़
उपचार लेनेवालो की संख्या 271
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल 41,360 पाजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन में से 40,471 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़ जबकि 26 जून तक जिले में कुल 617 मरीजों की मौत दर्ज की गई है़ इसी प्रकार से जिले के विविध कोविड केअर सेंटरों में अभी 271 पर उपचार शुरु है़ कोरोना संक्रमितों में कमी आ रही है़ लेकिन अभी संकट टला नहीं है़, इसलिए नागरिकों से सतर्क रहने का आहवान किया गया है़.