जिले के 19 लघु जलाशय फुल, 40 जलाशयों में 50 प्रश अधिक जलसंग्रह

    Loading

    वाशिम. जिले में विगत दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के जलप्रकल्पों के साथ कुएं व तालाबों में पानी का जलस्तर तेजी बढ़ने लगा है़  जिले के 11 बैरेजेस को छोड़कर अन्य 124 लघु जलप्रकल्पों में औसतन 49.22 प्रश जलसंग्रह हो गया है़  तो जिले के तीन मध्यम एकबुर्जी, सोनल व अडान जलप्रकल्पों में 69.16 प्रश जलसंग्रह हुआ है़  इन लघु जलप्रकल्पों में से 19 जलप्रकल्पों में शत प्रतिशत जलसंग्रह होने से यह फुल हो गए है़  इस कारण संबंधित क्षेत्र के किसानों के इस बार भी खेती की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होने वाला है़ 

    जिले में 3 मध्यम, 11 बैरेजेस व 124 लघु जलप्रकल्प के साथ कुल 138 जलप्रकल्प है़  जिले में एक भी बड़ा जलप्रकल्प नहीं रहने से जिले के लोगों को 3 मध्यम व लघु जलप्रकल्पों का लाभ मिलता है़ इस वर्ष जून महीने में जिले में अल्प बारिश हुई थी़  एक भी मूसलाधार बारिश नहीं होने से जल प्रकल्पों में जलस्तर नहीं बढ़ सका था़  लेकिन जुलाई महीने में अच्छी बारिश की शुरुआत हुई. विगत 15 दिनों से लगातार कभी मूसलाधार तथा कभी रिमझिम बारिश शुरू रहने से जलशयों में जलस्तर बढ़ने के लिए लाभदायक साबित हुई है. इस बारिश से नदी, नालों में बाढ़ की स्थिति हुई थी़  अनेक खेतों में पानी जमा हो गया है़  परिनाम तहा जिले के जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है़ 

    जिले में औसतन से अधिक बारिश  

    जिले में हो रही बारिश के कारण जिले के 19 जलाशयों में शत प्रतिशत जलसंग्रह हुआ है, जिससे वह फुल हो गए है. अन्य 40 जलाशयों में 50 प्रश से अधिक जलसंग्रह हुआ है़  जिले में औसतन से अधिक बारिश होने से 19 जलप्रकल्प शत प्रतिशत भर गए है़  इस में मानोरा तहसील व मंगरुलपीर तहसील के प्रत्येकी 7 जलप्रकल्पों में करीब शत प्रतिशत तथा रिसोड तहसील में दो, कारंजा तहसील, वाशिम तहसील व मालेगांव तहसील के प्रत्येकी एक जलशयों का समावेश है़

    तहसीलवार जलाशयों की स्थिति 

    वाशिम तहसील में कुल 38 जलाशय है. इन में अभी 26.22 प्रश जलसंग्रह है़  इसी प्रकार से मालेगांव तहसील में कुल 23 जलप्रकल्प है. इन में 52.34 प्रश, रिसोड तहसील में कुल 19 जलप्रकल्प है. यहां पर 46.86 प्रश, मंगरुलपीर तहसील में कुल 15 जलप्रकल्प है. यहां पर 77.05 प्रश, मानोरा तहसील में कुल 25 जलप्रकल्प है. यहां पर 70.20 प्रश तथा कारंजा तहसील में कुल 17 जलप्रकल्प है. यहां पर 58.87 प्रश जलभंडारण है. आनेवाले दिनों में बारिश की संभावना होने का अनुमान मौसम विभाग ने बताया है. जिससे सभी जलाशयों में फुल जलसंग्रह होने का अनुमान लगाया जा रहा है़