Criminal cases started increasing after unlock

    Loading

    वाशिम. डकैत, चोरी, सार्वजनिक शांति में बाधा निर्माण करना, जनसामान्य में जातिय तेढ़ निर्माण करनेवाले 10 अपराधियों को तड़ीपार किया है. जिले के 10 अपराधियों को अगले वर्ष के लिए तड़ीपार करने की कार्रवाई की है.

    यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने दी है़  वाशिम तहसील के अनसिग पुलिस थाने के अंतर्गत श्याम शिंदे, श्याम गव्हाणे, अजय गव्हाणे, शुभम सोनवणे, गणेश राऊत, गणेश अमरावतकर सभी निवासी अनसिंग इन आठ आरोपियों पर धारा 302 के तहत मामला दाखिल है. इस में न्यायालय ने संबंधितों को सजा भी सुनाई है़  संबंधितों को पुलिस ने तड़ीपार किया है़  

    इस के साथ ही मालेगांव पुलिस थाने के अंतर्गत आरोपी गोपीनाथ नागरे निवासी ब्राम्हणवाडा के खिलाफ विविध मामले दाखिल है. इसे भी तड़ीपार किया गया है‌. हरीश सारडा नामक आरोपी पर जिले के विविध पुलिस थानों में गैरकानूनी लोग जमा करके सार्वजनिक शांति में बाधा निर्माण करना, जातिय तेढ़ निर्माण करना, ऐसे मामले दाखिल है़  इसलिए सारडा के खिलाफ भी तड़ीपार की कार्रवाई की गई है.