ग्राहकों के विद्युत कनेक्शन डिस्कनेक्ट, महावितरण बकाया वसूली के लिए आक्रामक

    Loading

    वाशिम. जिले में 18 दिनों में 1,291 ग्राहकों के विद्युत कनेक्शन डिस्कनेक्ट किए गए है. अब महावितरण की ओर से बकाया वसूली के लिए आक्रामक रवैया अपनाया है. जिले में महावितरण के जनवरी माह के लिए बकाया बिल के 36.10 करोड़ रुपयों का लक्ष्य है. यह बकाया राशि वसूल करने के लिए महावितरण ने आक्रामक रवैया अपनाकर गत 18 दिनों में विद्युत बिल  नहीं भरने वाले 1,291 ग्राहकों के विद्युत कनेक्शन डिस्कनेक्ट किए है़.

    जिले में लघु होल्टेज के घरेलु ग्राहक की संख्या 1 लाख 74 हजार 707, वाणिज्य ग्राहक की संख्या 11,563, औद्योगिक ग्राहकों की संख्या 2,351, स्ट्रिटलाइट 867, जलापूर्ति 456 तो अन्य उपभोक्ता की संख्या 1,480 है़  जनवरी माह के लक्ष्य में घरेलु ग्राहकों से 8 करोड़ 31 लाख, वाणिज्यको से 1 करोड़ 19 लाख, औद्योगिक ग्राहकों से 1 करोड़ 59 लाख रुपए, स्ट्रिट लाइट के 1 करोड़ 47 लाख रुपए, जलापूर्ति योजना के 23 लाख तो अन्य ग्राहकों से आगामी 31 जनवरी तक 26 लाख रुपए वसूल करने का नियोजन किया गया है़.

    बकाया वसूली के लक्ष्य पूर्ण करने के लिए अधीक्षक अभियंता मंगेश वैद्य के मार्गदर्शन में कार्यकारी अभियंता रत्नदीप तायडे व उनके टीम ने वसूली के लिए घर घर जा रहे है़  इस टीम ने पांच हजार से अधिक बकाया रहनेवाले 1,291 ग्राहकों के कनेक्शन डिस्कनेक्ट किए है़  इस में 530 ग्राहकों के कनेक्शन स्थायी रुप से डिस्कनेक्ट किए है़  

    इस दौरान बकाया विद्युत बिल की वसूली के लिए महावितरण ने आक्रामक रवैया अपनाकर जिले भर में कनेक्शन डिस्कनेक्ट करने की मुहिम शुरू कर दी है़  इस में मालेगांव तहसील में सबसे अधिक 334 कनेक्शन डिस्कनेक्ट किए गए है़  इस में 267 ग्राहकों के कनेक्शन तात्पुरते रुप से डिस्कनेट किए गए है. तो 67 ग्राहकों की कनेक्शन कायम रुप से डिस्कनेट किए गए है़.

    महावितरण के कार्यकारी अभियंता के अनुसार विद्युत बिल के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है़  बकाया वसूली के लिए महावितरण ने अब आक्रामक रवैया अपनाया है़  बिल भरने के लिए अवधि देने के बाद भी प्रतिसाद नहीं मिलने से 1,291 ग्राहकों के विद्युत कनेक्शन डिस्कनेट किए गए है़  

    जिला निहाय में वाशिम तहसील में 97 ग्राहकों की कायम रुप से डिस्कनेट किया गया है़  तो 168 ग्राहकों की तात्पुरते रुप से डिस्कनेट किया गया है़  कारंजा में 55 ग्राहकों के कायम रुप से डिस्कनेट किया. तो 95 ग्राहकों की ताप्पुरते रुप से डिस्कनेट किया है़  मालेगांव में 67 ग्राहकों को कायम रुप से डिस्कनेट किया.

    तो 267 को तात्पुरते रुप से कनेक्शन काटा गया़  मंगरुलपीर में 19 ग्राहकों के कायम रुप से तो 74 ग्राहकों के तात्पुरते रुप से कनेक्शन डिस्कनेट किया गया़  मानोरा में 35 ग्राहकों का कायम रुप से तो 122 ग्राहकों का तात्पुरते रुप से डिस्कनेट किया गया़  रिसोड में 186 ग्राहकों के कायम रुप से तो 106 ग्राहकों को तात्पुरते रुप से कनेक्शन डिस्कनेट किया गया़