Weather Update,
Representative Photo

    Loading

    वाशिम. पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृध्दि हो रही है़  जिससे शहरी व ग्रामीण भागों में नागरिक थोड़ी भी सर्दी, खांसी होने पर सीधे मेडिकल दूकान पर अथवा अपने फैमीली डाक्टर के पास जाकर दवाई ले रहे है़  परिणाम तहा इन दिनों में बदलते मौसम से सर्दी व खांसी के दवाई की मांग बढ़ रही है़ 

    कोरोना के मरीजों को गले में खराश, छिक आना, सिर दर्द, खांसी, शरीर दर्द ऐसे लक्षण रहते है़  यह साधारण लक्षण है़  यह परेशानी अनेक बार हमेशा ही होती है़  लेकिन अभी कोरोना के भय से नागरिक तुरंत औषधि लेकर ठीक होने के प्रयास में रहने लगे है़  कुछ लोग सर्दी व खांसी होने के पूर्व ही मेडिकल दूकान में जाकर दवाई लाकर रखने लगे है़.

    परिणाम तहा सर्दी व खांसी की दवाई की मांग तेजी से बढ़ रही है़  पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों में तेजी से वृ़ध्दि होने के बाद सरकारी अस्पताल में ओपीडी में ही भीड़ नजर आ रही है़  कोरोना के संभावित भय के कारण नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखने के लिए औषधोपचार लेकर ठीक होने पर जोर दिया जा रहा है़.

    तहसील में अभी सर्दी-खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है़ बदलते मौसम के कारण यह परिनाम होने का बताया जा रहा है़  बुखार, सर्दी, खांसी अनेक दिन रहने पर कोरोना होने की संभावना से डाक्टर व्दारा कोरोना टेस्टिंग कराके लेने की सलाह दी जा रही है़