Earthquake in central Philippine, many houses damaged
Image: Google

    Loading

    वाशिम. जिले में लगातार बारिश से 531 घरों का नुकसान हो गया है. इसके साथ ही जिले में अन्य दो रास्ते, तीन पुल डैमेज के साथ ही सात कुएं क्षतिग्रस्त हो गए है. 

    विगत 20 दिनों से जिले भर में हो रही लगातार कम अधिक वर्षा के कारण जिले में 531 घरे क्षतिग्रस्त होकर नुकसान हुआ है़  तो इसमें सात कुएं का कुछ भाग ढह गया है़  इसी प्रकार से दो रास्ते व तीन पुल डैमेज हुए है. नुकसानग्रस्त भागों में सर्वेक्षण किया जाने के बाद ही जिले में कितने हेक्टेयर पर फसलों का नुकसान हुआ है, यह सामने आनेवाला है़ 

    जुलाई महीने में बारिश का जोर अधिक 

    इस वर्ष जून महीने की तुलना में जुलाई महीने में बारिश का जोर अधिक रहा है़  इस में पिछले आठ से दस दिनों से जिले भर में लगातार कम अधिक कही पर अच्छी तो कही पर रिमझिम तो कही पर हल्की बारिश की झडी शुरू रहने से खेती में रहनेवाली नई फसल को नुकसान होने की संभावना निर्माण हुई है़ इस बीच में सोमवार को बारिश ने दिनभर विश्रांती ली थी, तो रात से फिर बारिश शुरू हो गई है़ 

    22 हेक्टेयर पर के फसलों का नुकसान  

    इस दौरान प्रशासन व्दारा जहां पर बारिश की विश्रांती है वहां पर सर्वेक्षण शुरू किया गया है. 65 मिमी बारिश होनेवाले राजस्व मंडल में सर्वेक्षण करने की सूचना दी गई है़  प्राथमिक चरण में जिले में सर्वेक्षण किया जाकर करीब 22 हेक्टेयर पर के फसलों का नुकसान होने का दर्ज किया गया है़  इस के अलावा 1 जून से 24 जुलाई इस दौरान बिजली गिरकर 30 पशु की मृत्यु हुई है़  तो सात कुए ढह गए है़ लगातार वर्षा के कारण 531 घरों की क्षति पहुंची है, तो इस में आठ व्यक्ति को चोटे भी आयी है़.

    दो सड़क और तीन पुल भी डैमेज हुए है़  जिससे इस मार्ग पर से आवागमन करनेवाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है़  घरों को क्षति पहुंचने से इन परिवार के लोगों ने बारिश से बचाव के लिए घर को ताडपत्री, टीनपत्रे लगाकर परेशानी से बचने का प्रयास शुरू किया है़  नुकसान ग्रस्तों को नुकसान भरपाई मिलने के लिए इस का प्रस्ताव शासन की ओर भेजा जानेवाला है़