
वाशिम. बिना लाइसेंस खतरनाक पिस्तौल एवं धारदार हथियारों को अवैध रूप से रखने के आरोप में 3 आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. स्थानीय अपराध शाखा के सोमनाथ जाधव को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूत्रों से विश्वसनीय सूचना मिली कि वाशिम का एक युवक दो अन्य साथियों के साथ वृंदावन पार्क स्थित एक फ्लैट में बिना लाइसेंस के खतरनाक पिस्तौल और धारदार हथियार लेकर जा रहा है.
इस अनुसार पीआई सोमनाथ जाधव ने स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम के साथ वृंदावन पार्क में छापा मारा वृंदावन पार्क स्थित एक फ्लैट से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया. आरोपियों के पास से एक खंजर व 2 पिस्तौलल बरामद किए गए. पंचायत के सामने आरोपियों की तलाशी ली गई.
आरोपी अभिषेक उर्फ गोलु खरबलकर (28) काले फैल, वाशिम से एक पिस्तौल मैगजीन के साथ, मकसूद खान (19) निवासी दिल्ली गेट, चित्तौड़, राजस्थान से एक पिस्तौल, आकाश जाधव (20) निवासी जिले के नागठाना से एक धारदार खंजर बरामद किया गया है. पुलिस ने वाशिम में आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 3, 4, 25 के तहत कार्रवाई की गई है. उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत तांगड़े के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव की टीम अतुल मोहनकर, विजय जाधव, शब्बीर पठान, गजानन अवगले, दीपक सोनवणे आदि ने कार्रवाई की़
कैप्शन: वाशिम. पुलिस के साथ आरोपी व अन्य.
फोटो फाइल नेम: 09 कपिल फोटो 18
……………………………………….
वाशिम समाचार अनिल वाल्ले द्वारा,
करेक्शन कपिल कसबे.
……………………………………….