अवैध गुटखा बिक्री करनेवाले पर कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

    Loading

    • 7.33 लाख रु. का माल जब्त

    कारंजा लाड. अवैध गुटखा बिक्री करनेवाले पर कार्रवाई कर 7 लाख 33 हजार रु. का माल जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य 2 आरोपी फरार हो गए है. समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए वाशिम जिला पुलिस बल द्वारा निरंतर अभियान चलाया जाता है. इसी तर्ज पर वाशिम जिले में गुटखे के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

    शनिवार को उप-मंडल पुलिस अधिकारी कार्यालय की एक टीम ने 7 लाख 33 हजार 335 रुपए का गुटखा जब्त कर लिया. कारंजा ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पलाना व ग्राम दुघोरा में 3 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि 2 आरोपी फरार हो गये. ग्राम पलाना के इब्राहिम किराना व महबूब अजीस खान पठान के घर पर छापेमारी की गई. और 3 आरोपियों के साथ 5 लाख 99 हजार 180 रुपए का नगद माल जब्त किया.

    दुघोरा स्थित उमेश गुल्हाने के घर पर छापेमारी की गई. करीब 7,000 रुपए का माल जब्त किया. प्रफुल गुल्हाने के घर छापेमारी में 2 आरोपी के साथ 1 लाख 27 हजार 155 रुपए का नगद माल जब्त किया. कुल 5 आरोपी के साथ 7 लाख 33 हजार 335 रुपए का गुटखा बरामद हुआ है.

    आरोपी महबूबखान पठान निवासी पलाना, उमेश गुल्हाने निवासी दुघोरा व प्रफुल्ल गुल्हाने निवासी दुघोरा को हिरासत में लिया है. और अपराध के बाकी 2 आरोपी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों पर कारंजा ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. आगे की जांच की जा रही है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में उप विभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पाण्डे सहित विनायक देवधर, अमोल कानडे एवं अनीता गोंधली ने की.