कृषिदूतों ने किया, किसानों को खेत पर मार्गदर्शन

    Loading

    वाशिम. डा़  पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ सलग्नित गीताई हुमनकाइंड ट्रस्ट अंतर्गत कर्मयोगी बाबाराव जोगदंड कृषि महाविद्यालय के कृषिदूत अभिषेक पतंगे, गणेश धनगर, शुभम काले, विशाल खोलगडे व विशाल मानवतकर ने कृषि जागरूकता व कृषि औद्योगिक कार्यानुभव कार्यक्रम के तहत मालेगांव तहसील के मसला खुर्द में किसानों के खेतों पर जाकर मार्गदर्शन किया़ 

    मालेगांव तहसील के कपास पर गुलाबी बोंड इल्लियों का संक्रमण बड़े प्रमाण में नजर आने से किसानों में चिंता की स्थिति निर्माण हो गई़  इस संदर्भ में कृषिदूतों ने किसानों के खेतों पर जाकर निरीक्षण किया़  और किसानों को मार्गदर्शन किया. वापसी की बारिश, अतिवृष्टि ऐसे संकट से फसलों का रक्षण करने का प्रयास किया़ लेकिन अब किसानों के नई फसलों पर गुलाबी बोंड इल्लियों का नया संकट आया है़ 

    इसके व्यवस्थापन के लिए किसानों ने क्या करना चाहिए, कौनसी दवाईयों का फसलों पर छिड़काव करना इस की जानकारी दी़  इस कार्यक्रम के लिए प्राचार्य डा़ जी.एच.वसू, विषय विशेषज्ञ  प्रा.डी.टी.बोरकर, प्रा.प्रदीप निचल, कार्यक्रम समन्वयक प्रा.समाधान कव्हर, प्रा.शशिकांत वाकुडकर का मार्गदर्शन मिला है.