File Photo
File Photo

    Loading

    वाशिम. सोमवार को वाशिम समेत परिसर में सुबह से दोपहर तक मौसम साफ रहा. तो दोपहर 2 बजे के बाद बदरीला मौसम छाया. इस दौरान शहर के साथ कुछ अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हुई़  इस में कही पर अच्छी बारिश तो कही पर हल्की बारिश हुई़  मौसम में बदलाव आकर वातावरण ठंडा बन गया़  व ठंडी हवा शुरू थी़  रविवार को जिले भर में हल्की बारिश हुई थी़  आसमान में मंडरा रहे काले बादल से रात में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. 

    जिले में अभी तक कुल 851.6 प्रश बारिश 

    जिले में गत एक जून से अभी तक कुल 851.6 प्रश बारिश हुई़  इस में जिले में सबसे अधिक बारिश मंगरुलपीर तहसील में 999.1 मिमी़  तो सबसे कम बारिश कारंजा तहसील में 756.6 मिमी बारिश हुई़  इसी प्रकार से वाशिम तहसील में अभी तक कुल बारिश 808.1 मिमी, रिसोड तहसील में 778.9 मिमी, मालेगांव तहसील में 889.1 मिमी, मानोरा में 920.3 मिमी बारिश दर्ज की गई़.