bjp
Representative Pic

    Loading

    • पाटणी चौक में किया निदर्शन
    • सरकार के विरोध में घोषणाबाजी 

    वाशिम. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग के लेटरबॉम में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप किए जाने से उनके तत्काल इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को एल्गार पुकारा. स्थानीय पाटणी चौक में निदर्शन व सरकार के खिलाफ घोषणाबाजी की गई़ उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने पाए गए विस्फोटक की स्कार्पिओ गाडी के मालिक हिरेन की संदेहास्पद मौत आदि प्रकरण ने वर्तमान स्थिति में राज्य का वातावरण गरमाया है़.

    मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग को इसी प्रकरण में हटाया गया़  इस के बाद परमबीर सिंग ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र देकर उस में गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप किया था. देशमुख ने प्रतिमाह 100 करोड वसूली के आदेश देने का पत्र में कहा गया था. महाराष्ट्र को बदनाम करनेवाले गृह मंत्री देशमुख ने तत्काल इस्तीफा देने की मांग को लेकर रविवार को भाजपा ने पाटणी चौक में निदर्शन किया.

    इस अवसर पर विधायक लखन मलिक, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम राजगुरू, जिला महामंत्री नागेश घोपे, तहसीलाध्यक्ष प्रल्हाद गोरे, शहराध्यक्ष राहुल तुपसांडे, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय काले, गणेश खंडालकर, सुनील तापड़िया, नीतेश मलिक, अंबादास कालापाड, डिगांबर खोरणे, रामभाऊ देव, रामेश्वर ठेंगडे, कपिल सारडा, विश्वास ब्रम्हेकर, गजानन पाटोले, कैलास मुंगणकर, जगदीश देशमुख, प्रभाकर पदमणे, भीमकुमार जीवनानी, रुपाली देशमुख, अंजली पाठक, आशुतोष निरखी, राजु कलवार, गोलू काले, शुभम आढाव, सुरेश गिरमकर, जिग्नेश लोढाया आदि उपस्थित थे़