crowd market bhiwandi
file

    Loading

    वाशिम. जिले में दिन ब दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है़  लेकिन यहां पर अनेक लोग बाजारों में शांपींग करने के लिए बिना मास्क लगाए धड़ल्ले से आ रहे है़  सोशल डिस्टेंसिंग की बात को अब लोग भुल से गए है़  यहां पर बीमार आदमी भी बाजार के भीड़ में रहने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता़  इन दिनों अधिक तर दूकानों पर सेफ्टी उपकरण गायब हो गए है़.

    पूर्व में सभी दूकानदारों ने अपने शाप में सैनिटाइजर रखते थे़  व कहा गया था कोई भी ग्राहक बिना मास्क व सैनिटाइजर किए दूकान में प्रवेश नहीं करे़  अनेक दूकानों पर सैनिटाइजर छिड़कने की मशीन भी लगायी गई थी़  लेकिन अब इन दिनों कोरोना के नियमों को लापरवाही से देखा जा रहा है़  जिससे बाजार में कोरोना नियमों की धज्जीया उड़ रही है़ 

    जिला प्रशासन बार बार कोरोना नियमों का पालन करने के लिए आहवान कर रहा है़  लेकिन कुछ लोग है कि इस ओर पूरी तरह से नजर अंदाज कर रहे है़  जिससे यह बाजारों में बिना मास्क के कारण कोरोना को आमंत्रित करते नजर आ रहे है़  अब तो शादी समारोह के नाम पर लोग खुलकर मनमानी कर रहे है़  अभी कोरोना वायरस की तीसरी लहर थमी नहीं है़  बार बार जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग चेतावनी जारी कर रहा है़  इस के बावजूद भी बाजारों में लोग गंभीर नहीं हो रहे है़.

    नियमों का पालन नहीं कर रहे है़  जिससे कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ रही है़  बाजारों में व उनके गलियों में लोग एक दूसरे के सटकर निकल रहे है़  जिससे सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना के नियमों को जैसे लोग भुल ही गए है़  अभी शादी समारोह हो रहे है़  इसके साथ ही निजी चारपहियों वाली गाड़ी व निजी बसेस में लोग ठूस ठूस कर यात्रा कर रहे है़  इस में अनेक लोग बिना मास्क के ही सफर कर रहे है़  जिससे कोरोना एक जगह से दूसरी जगह तक फैलकर अपने पैर पसार सकता है़ 

    निजी वाहनों में ठूस ठूस कर भरे जा रहे यात्री 

    पिछले 5 नवंबर 2021 से एसटी बसेस की हड़ताल से बससे बंद है़  जिससे बसयात्री परेशान हो गए है़  ऐसे आवश्यक काम के लिए जानेवाले लोग यात्रा के लिए निजी बसेस का सहारा लेना पड़ रहा है़ इसका ही लाभ निजी वाहनधारक भी उठाकर अपने वाहनो में ठूस ठूस कर यात्री परिवहन कर रहे है़  एसटी बस स्टैण्ड पर विरानी सी छायी है़  तो निजी बसेस, छोटी गाड़ियों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है़ अनेक निजी बस के व्दार पर लिखा होता है कि मास्क पहनना अनिवार्य है़  लेकिन इस ओर भी अनेक यात्री लापरवाही कर रहे है़  व बसों में व छोटे गाड़ियों में यात्रा कर रहे लोग गंभीरता से नहीं ले रहे है़ कोरोना की दूसरी लहर से लोग सबक नहीं ले रहे है़ 

    नागरिकों की नियम की ओर अनदेखी 

    जिले में नागरिक सरकार व्दारा जारी किए नियमों की ओर नजर अंदाज कर रहे है़  प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने के नियम को अब भी बरकरार रखा है़  लेकिन शहर में अनेक स्थानों पर इस नियम की ओर अनदेखा किया जा रहा है़  प्रशासन की ओर से मास्क नहीं पहनने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है़  लेकिन फिर भी लोग बिना मास्क के बाजारों में घुम रहे है़  यदि ऐसा ही हाल रहा तो जिले में संभावित तीसरी लहर और भी तेजी से बढ़ेगी़