Demand for setting up committees, request to the foster minister

Loading

वाशिम. अधिनियमों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रावधानों के अनुसार जादू टोना विरोधी समिति, जिला दक्षता व नियंत्रण समिति, उप विभागीय दक्षता समिति व देखरेख समिति आदि समितियों का शीघ्र गठन करने की मांग एनडीएमजे व अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति वाशिम शाखा द्वारा पालकमंत्री शंभूराज देसाई को निवेदन देकर की गई है.

 निवेदन में कहा गया है कि जब से अधिनयम पर अमल किया जा रहा है तब से महाराष्ट्र अंनिस की सरकारी समिति व नोडल ऑफिसर की नियुक्ति करने के लिए निवेदन देकर पहल की जा रही है. इसी तरह अनु.जाति, जमाति अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम के अंतर्गत जिला दक्षता व नियंत्रण समिति व अन्य समितियों की स्थापना करने की मांग की गई है.

 निवेदन देते समय पी.एस.खंदारे, डा़ रामकृष्ण कालापाड, डा़ एम.बी.डाखोरे, दत्तराव वानखेडे, डा. मंगेश राठोड, बालाजी गंगावणे, एड.मोहन गवई, प्रा.ऊन्मेश घुगे आदि उपस्थित थे.