Case Registered
File Photo

    Loading

    आसेगांव. गांव के गुजरी में सब्जी की दूकान लगाने के कारण को लेकर हुए विवाद में जातिवाचक गाली गलौच देने की घटना बीते माह में 29 अगस्त को ग्राम भीलडोंगर में घटी. इस मामले में 17 सितंबर शाम के समय शिकायत दिए जाने पर आसेगांव पुलिस थाने में दो के खिलाफ एट्रासिटि की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. 

    शिकायतकर्ता 22 वर्षीय भीलडोंगर निवासी राहुल ससाने द्वारा शिकायत दर्ज की. शिकायत में गांव में भरने वाली गुजरी में सब्जी की दूकान लगाई गई थी. तभी आरोपियों ने यह कहते हुए विवाद करना आरंभ किया की तुम अंधे हो क्या यहां दूकान क्यों लगा रहे हो.

    इस तरह का विवाद कर सब्जी की फेकते हुए कॉलर पकड़कर जातिवाचक गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत से थाने में आरोपी वामन पवार, अशोक पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की जांच उप विभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत केडगे द्वारा की जा रही है.