जिलाधिकारी षण्मुगराजन. एस ने दी, कृषि विज्ञान केंद्र को भेंट

    Loading

    वाशिम. जिलाधिकारी षण्मुगराजन. एस ने समीपी ग्राम करडा को गुरुवार को भेंट देकर केंद्र का निरीक्षण किया. कृषि विज्ञान केंद्र के कामकाज की जानकारी ली़  इस अवसर पर उनके साथ जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी एस. एम. तोटावार, तंत्र अधिकारी दिलीप कंकाल आदि उपस्थित थे़  शुरुआत में जिलाधिकारी का वरिष्ठ शास्त्रज्ञ व प्रमुख डा. आर. एल. काले ने स्वागत किया़  

    इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केंद्र के नाविण्यपूर्ण उपक्रम व कार्यप्रणाली को अवगत करके भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देशित उद्देश्य व चलायी जा रहे कार्यक्रमों की प्रगति बतायी़  जिले में सोयाबीन व फसल में होनेवाले नुकसान व उसी संदर्भ में उत्पादित कृषि मालों पर प्रक्रिया व बिक्री पर विशेष जोर दिया है. 

    कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के सभी शास्त्रज्ञ एस. के. देशमुख, आर. एस. डवरे, एन. बी. पाटिल, टी. एस. देशमुख, आर. ए. नितनवरे, पी. वी. देशमुख, शुभांगी वाटाने, एस. आर. बावस्कर व आर. वी. कोठाले आदि शास्त्रज्ञों ने अपना परिचय दिया़  इस अवसर पर जिलाधिकारी के हाथों पौधारोपण किया गया़  बाद में उन्होंने मिट्टी परिक्षण प्रयोग शाला का निरीक्षण किया़.

    इसी प्रकार से पोषण परसबाग, ऋषिवट किसान उत्पादक कंपनी के बीज प्रक्रिया, हल्दी प्रक्रिया यूनिट, प्रकल्प गोदाम, एकात्मिक कृषि पध्दति, विविध घटक व सेंद्रिय नविष्ठा उत्पादन, नडेप कम्पोस्टिंग यूनिट, हल्दी व हनुमान फलबाग, पशुपालन व उसी प्रकार से सोयाबीन प्रक्रिया युनिट व्दारा प्रात्यक्षिक सोयाबीन से निर्मित किए जानेवाली विविध प्रकार की प्रक्रिया की जानकारी ली़  कार्यक्रम का संचालन विषय विशेषज्ञ एस. के. देशमुख ने किया़.