Meteorological Department announces monsoon in Delhi

    Loading

    वाशिम. विगत कुछ दिनों से किसानों के साथ सभी गर्मी से परेशान नागरिक बारिश की प्रतीक्षा कर रहे है़  इस बार मौसम विभाग के अनुसार शीघ्र ही मानसून की बारिश आने के अनुमान से अधिकतर किसानों ने भी अपने खेती के मशक्कत के कार्य तेज गति से निपटाकर खेती बुआई की तैयारी कर ली है़ व बारिश के लिए आसमान की ओर नजरे लगाए हुए थे. गुरुवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव आते नजर आया़  दोपहर तक धूप भी रही लेकिन 4 बजे अचानक ठंड हवा व बिजली की गड़गड़ाट के साथ बारिश शुरू हुई़  यह मानसून की पहली बारिश होने से किसानों ने राहत ली है़  

    गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश से राहत मिली है़  पिछले कुछ दिनों से जिले में गर्मी की लहर सी आयी थी़  इस दौरान अनेक लोगों ने घर में रहना ही पसंद करके बारिश की प्रतीक्षा में थे़  ग्रामीण भागों के परिसर में विगत दिनों से किसान खेती के कार्य में व्यस्त होकर सुबह से शाम 6 बजे तक खेती के अंतर्गत मशाक्कत के कार्य शुरू है़  ऐसे में जून महीने के पहले सप्ताह में बारिश का आगमण होने का अंदाज मौसम विभाग ने दिया था़.

    लेकिन बारिश का आगमण नहीं होने से सभी की नजरे आसमान की ओर लगी हुई थी व बारिश की प्रतीक्षा की जा रही थी़  इस वर्ष मानसून पूर्व एक भी बारिश नहीं हुई थी़ जिससे गर्मी अपने चरम पर पहुंची थी़  इस दौरान गुरुवार को 4 बजे से 20 मिनट तक अच्छी बारिश हुई तो बाद में हलकी बारिश शुरू रहने से मौसम में बदलाव आकर गर्मी से राहत मिली है़