The crisis is not stopping farmers

  • मालेगांव तहसील के प्रकल्पों का किया निरीक्षण  

वाशिम. खेती में विविध अभिनव प्रयोग, आधुनिक खेती करनेवाले मालेगांव तहसील के किसानों के खेतों पर पहुंचकर प्रकल्पों की जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस. ने निरीक्षण किया़  किसानों से  संवाद साधकर उनके अनुभव अवगत किए. इस अवसर पर जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, मालेगांव के तहसील कृषि अधिकारी शशीकिरण जांभरुणकर, तकनीकी अधिकारी दिलीप कंकाल, मंडल कृषि अधिकारी विलास वाघ, लक्ष्मण सावंत, कृषि सहायक देवानंद रणवीर, रतन बर्वे, अजय चव्हाण, गणेश ठोकल, जगन शिंदे, रामदास मानवतकर आदि उपस्थित थे़.

मालेगांव तहसील के डोंगरकिन्ही निवासी वसंतराव नाईक खेतीनिष्ठ किसान पुरस्कार प्राप्त किसान हेमंत देशमुख के खेत को जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस. ने भेंट दी. यहां पर देशमुख के खेती में पपीता, केला, मिर्च, प्याज फसल, खेत तालाब व ऑटोमाइजेशन ड्रिप सेट का निरीक्षण किया़  ग्राम घाटा निवासी गजानन दाभाडे के शेडनेट की मिर्च बीजोत्पादन, बबन कुटे के खेत की मिर्च बीजोत्पादन व खेततालाब आदि का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया़.

इस माध्यम से प्राप्त होनेवाला उत्पादन, लागत खर्च आदि की जानकारी ली. शेलगांव बोंदाडे के उमेश वाजुलकर के विदर्भ फार्मर प्रोड्युसर कंपनी, औजार बैंक व अमानी के महिला बचत समूह उद्योग की जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस. ने निरीक्षण किया़