Representable Pic
Representable Pic

    Loading

    वाशिम. जिले में आगामी रबी मौसम के लिए क़ृषि विभाग ने कुल 1 लाख 6 हजार 600 हेक्टेयर क्षेत्र पर नियोजन करके इस के लिए आवश्यक विविध प्रकार के खाद के लिए 37 हजार 600 मे टन की मांग दर्ज की थी़  इस मांग को देखते हुए जिले में रासायनिक खाद की किल्लत नहीं होना व खाद की काले बाजार में बिक्री न हो इसलिए जिले के लिए कुल 37 हजार 530 मे.टन खाद को मंजूरी दी गयी है़

    इस वर्ष मांग की गयी खाद में युरीया खाद 13 हजार, डिएपी 6 हजार, एमओपी 600, एसएसपी 6 हजार मे.टन, 10.26.26 का 1800 मे़ टन, 14.35.14 का 300 मे.टन, 15.15.15 का 900 मे.टन, 20.20.0 का 300 मे.टन, 20.20.0 और 13 का 7 हजार मे.टन, 24.24.0 का 900 मे.टन, 17.17.17 का 200 मे.टन के साथ अन्य का समावेश है़

    इस में से कारंजा तहसील के लिए विविध प्रकार के 5,025 मे.टन, मालेगांव के लिए 5,525 मे.टन, मंगरुलपीर के लिए 6,050 मे.टन, मानोरा 5,950 मे.टन, रिसोड 7,625 मे.टन, वाशिम तहसील के लिए 74,525 मे.टन इस प्रकार से कुल 37,600 मे. टन खाद की मांग की गई थी. इस में से 37,530 मे. टन खाद को मंजूरी मिली है़.