163 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए- 4,393 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल

Loading

  • नामांकन पत्र पीछे लेने के बाद होगा चित्र स्पष्ट 

वाशिम. जिले में 163 ग्राम पंचायतों के लिए 15 जनवरी को चुनाव हो रहे है. इस के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूर्ण होकर ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए  4,393 उम्मीदवारों ने अपना नसीब आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे है़  31 दिसंबर को उम्मीदवारों की छटनी होने के बाद सही चित्र सामने आएगा़  4 जनवरी के बाद चुनाव को सही मायने रंग आना शुरू होगा. ठंड के दिनों में भी ग्राम पंचायतों के चुनाव ने गांव गांव के राजनीतिक वातावरण गर्माना शुरू हो गया़  15 जनवरी को जिले के 163 ग्राम पंचायतों का चुनाव हो रहा है़  इस चुनाव की  

प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर अंतिम तिथि थी़  जिले के 163 ग्रामपंचायतों में से वाशिम तहसील के 24 ग्राम पंचायत के लिए 720 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है़  रिसोड तहसील के 34 ग्राम पंचायत के लिए 984 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है़  मालेगांव तहसील के 30 ग्राम पंचायतों के लिए  868 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए है़  मंगरुलपीर तहसील के 25 ग्राम पंचायतों के लिए  626 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है़.

 कारंजा तहसील के 28 ग्राम पंचायत के लिए 604 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है़  मानोरा तहसील के 22 ग्राम पंचायत के लिए 591 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है. इस प्रकार से जिले में 4,393 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है़  अब छटनी के बाद 1 जनवरी को ग्राम पंचायतों के चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों का चित्र स्पष्ट हो जाएगा़  इस दौरान अनेक उम्मीदवार अपने प्रतिव्दंदी को उनके नामांकन पीछे लेने के लिए हरसंभव प्रयास करते नजर आ रहे थे़ 

 उम्मीदवार व पैनल प्रमुख ने शुरू किए काम 

गांव स्तरों पर स्थानीय स्वराज्य संस्था रहनेवाले ग्राम पंचायत को अत्यंत महत्त्व है़  सदस्य व सरपंच यह पद प्रतिष्ठा के होने से इस चुनाव में किसी भी स्थिति में अपने गटों का झंडा फहराना चाहिए, इसलिए अपना ही उम्मीदवार चुनकर आना चाहिए, इसलिए पैनल प्रमुख व उम्मीदवारों ने कार्यो की शुरुआत की है़