गणपति बाप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ…

वाशिम. रविवार 23 सितबंर को गणपति बाप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ ..गूंज के साथ वाशिम में विध्नहर्ता को बिना गुलाल उड़ाए बड़ी धूमधाम से बिदाई दी गई़ ढोल ताशे के साथ सबसे पहले स्थानीय शिवाजी चौक में

Loading

वाशिम. रविवार 23 सितबंर को गणपति बाप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ ..गूंज के साथ वाशिम में विध्नहर्ता को बिना गुलाल उड़ाए बड़ी धूमधाम से बिदाई दी गई़ ढोल ताशे के साथ सबसे पहले स्थानीय शिवाजी चौक में सांसद भावना गवली, जिला पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल, नगराध्यक्ष अशोक हेडा, पूर्व विधायक एड विजय जाधव ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को अभिवादन कर प्रथम क्रमांक पर रहने वाले शिवशंकर गणेशोत्सव मंडल के गणपति का पूजन कर विसर्जन शोभायात्रा की शुरूवात की. रविवार को सुबह से देर रात तक गणेश विसर्जन की धूम रही. घर-घर में विराजे गणेशजी को विदा करने के लिए रिक्षा, मोटरसाइकिल से लोग नजर आए. विसर्जन यात्रा स्थानीय शिवाजी चौक से प्रारंभ होकर बालु चौक, शिव चौक, दिघेवाडी चौक, राजनी चौक, मन्नासिंह चौक, महाराणा प्रताप चौक, माहुरवेस, दंडे चौक, चालक गल्ली, काटीवेस बालू चौक मार्ग से देव तालाब पहुंची. यहा गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया़ इस वर्ष इस यात्रा में गुलाल नहीं उड़ाया गया. गुलाल की जगह पर पुष्पवर्षा की गई.

इस अवसर पर सांसद गवली, नगरअध्यक्ष अशोक हेडा, पूर्व विधायक एड विजयराव जाधव, थानेदार हरिष गवली, ला वसंतराव धाडवे, जुगलकिशोर कोठारी, आशिष कोठारी, अकित कोठारी, गोंविदराव रंगभाल, नितीन उलेमाले आदि शामिल हुए. विसर्जन यात्रा में कुल 35 गणेशोत्सव मंडल का समावेश था.

तगड़ा पुलिस बंदोबस्त
जिला पुलिस अधीक्षक पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त रहा. इसमें राज्य राखीव दल की एक तुकडी, 450 गृह रक्षक दल के कर्मचारी, पुलिस मुख्यालय के 250 कर्मचारी, स्थानीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ उनकी सहायता के लिए 125 प्रशिक्षित पुलिस मित्र , शांति कमेटी सदस्य का समावेश था.

श्रद्धालुओं को महाप्रसाद
व्यापारी मंडल के अध्यक्ष जुगलकिशोर कोठारी ने शिवाजी चौक परिसर में अपने प्रतिष्ठान के सामने भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया था़ इसी प्रकार से यात्रा मार्ग पर जगह-जगह जलपान तथा नाश्ता की व्यवस्था विविध गणेशमंडलों व्दारा की गई थी.