FARMER RICE

    Loading

    वाशिम. शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद शहर के साथ परिसर में हुई जोरदार बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई हैं. इस बारिश से फसलों को जीवनदान मिला है़  गत एक पखवाड़े से बारिश गायब होने से सभी को चिंता सता रही थी़  हल्की जमीन रहनेवाले खेतों में नए से अंकुरित होनेवाले फसलें सुखने की कगार पर पहुंचने की स्थिति कुछ भागों निर्माण हो गई थी़  उधर गर्मी बढ़ने से उमस बढ़कर लोग परेशान हो रहे थे़.

    इस दौरान शुक्रवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे़  तो कहीं पर बुंदाबांदी तो कहीं पर हल्की बारिश हुई़  लेकिन बाद में मध्यरात्रि की करीब 1 बजे से 2 से 3 घंटे तक शहर के साथ परिसर में जोरदार बारिश हुई़  इस बारिश से शहर के अनेक भागों में सड़कों पर व नालियों में पानी भरकर बह गया़  कई किसानों ने पहली बारिश होते ही बुआई की थी़.

    उनके फसलें भी अंकुरित हो रही थी. गत 15 दिनों से बारिश नही होने से वे चिंतित हो रहे थे़  लेकिन अब शुक्रवार की रात्रि में हुई बारिश से फसलों को जीवनदान मिला है़  जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है.