हायटेक प्रचार से उम्मीदवारों को  किया सामान्य मतदाताओं से दूर

वाशिम. जिले के विधानसभा में 21अक्टुबर को होने जा रहे चुनाव को लेकर अब केवल 5 दिन ही शेष बचे है़ लेकिन अभि भी चुनाव को लेकर अपेक्षीत माहौल नही बन सका़ प्रचार के लिए मिलनेवाला कम समय व हाईटेक

Loading

वाशिम. जिले के विधानसभा में  21अक्टुबर को होने जा रहे चुनाव को लेकर अब केवल 5 दिन ही शेष बचे है़ लेकिन अभि भी चुनाव को लेकर अपेक्षीत माहौल नही बन सका़ प्रचार के लिए मिलनेवाला कम समय व हाईटेक प्रचार की बढती पध्दति से चुनाव लड रहे उम्मीदवार का सामान्य मतदाताओं से अभि भी प्रत्यक्ष संपर्क नही हो पाया है़ अपने विधानसभा कौनसे उम्मीदवार है़ उनके नाम को लेकर भी लोग अनजान नजर आ रहे है़.

वाशिम विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र में इस बार 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे खडे है़ अनेक लोगो के इनके नाम भी मालूम नही होने का तथ्य सामने आ रहा है़ मतदाता ओं का मानना है कि ,इस प्रकार से होनेवाले परिचय से चुनाव जीतने के बाद अपनी समस्या कहा तक हल हो सकेगी़ सामान्यतहा यहा पर कुछ लोगो मे चुनाव को लेकर कोई दिलचस्पी नजर नही आ रही़ इसबार वाशिम विस क्षेत्र में  रहनेवाले प्रमुख दलो के उम्मीदवार भाजपा के लखन मलिक ,वंचित बहुजन आघाडी के डा़ सध्दिार्थ देवले,कांग्रेस की डा रजनी राठोड ,नर्दिलिय निलेश पेंढारकर के साथ विविध दलो के कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे खडे है़.

इन मे से भाजपा उम्मीदवार के लिए अभितक केवल एक सभा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की हुई है़ तो अन्य उम्मीदवारो ने किसी सभा का आयोजन नही किया है़ नही प्रत्यक्षता मे अथवा सभा के माध्यम से मतदाता ओ से संपर्क हो पा रहा है़ जिस से अब यह प्रत्याशि  मतदाता ओं से दूर होने से सामान्य मतदाता किसे व किस आधार पर अपना विधायक चुनता है़ यह तो अब 24 अक्टुबर को ही सामने आएगा़