1 जुलाई को कृषि संजीवनी मुहिम का समापन

    Loading

    वाशिम. खरीफ मौसम 2021 को सफल बनाने के लिए व आधुनिक कृषि तकनीकी ज्ञान किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा चलाए जानेवाले महत्वपूर्ण मुहिम पर विशेष जोर दिया जाकर 21 जून 2021 से 1 जुलाई 2021 इस कालावधि में कृषि संजीवनी मुहिम संपन्न हो रही है़  1 जुलाई 2021 को महाराष्ट्र हरित क्रांती के प्रणेता दिवंगत वसंतराव नाईक की जयंती निमित्त मनाए जानेवाले कृषि दिन पर इस कृषि संजीवनी मुहिम का समापन होगा़  

    हाल ही में कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2020 के रबी मौसम की रबी ज्वार ,गेहूं, चना, करडई इन फसलों के लिए सर्वसाधारण व आदिवासी गट के लिए फसल स्पर्धा के विजेता घोषित किए गए है़  1 जुलाई 2021 को मुंबई में दोपहर 12 बजे मंत्रालय, मुंबई में होनेवाले कृषि कार्यक्रम में इस राज्यस्तरीय रबी मौसम 2020 के प्रथम क्रमांक के विजेता किसान का मुख्यमंत्री के हाथों सत्कार किया जाएगा़.

    यह कार्यक्रम राज्य के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राजस्वमंत्री, कृषिमंत्री, फलोत्पादन मंत्री, कृषि राज्यमंत्री, फलोत्पादन राज्यमंत्री, सचिव (कृषि) और आयुक्त (कृषि) की उपस्थिति में आयोजित किया गया है़ इसी तरह से इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ये कृषि विभाग ने रिसोर्स बैंक के किसानों से सीधे संवाद करेंगे़  कार्यक्रम का सिधा प्रक्षेपण कृषि विभाग के यूट्यूब चैनेल से होनेवाला है. अधिक से अधिक किसानों ने लाभ लेने का आहवान कृषि विभाग द्वारा सभी किसानों को किया है.