Malegaon Teacher set ablaze by unknown attackers

Loading

मालेगांव: अपराधों के मामले देश में बढ़ते ही जा रहें हैं। ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात वाशिम (Washim) के मालेगांव (Malegaon) में हुई है। एक शिक्षक को स्कूल (School) जाते समय कुछ अज्ञात लोगों ने जिंदा जला दिया। इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। घटना परिसर में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिनदहाड़े हुए इस घटना ने लोगों की सुरक्षा पर कई सवाल उठाए हैं। 

स्कूल के शिक्षक जिनपर यह जानलेवा हमला हुआ उनका नाम दिलीप धोंडूजी सोनुने (उम्र 54) बताया जा रहा है। दिलीप बोरगांव (Boregaon) के रहवासी थे और वे जिल्हा परिषद के स्कूल में शिक्षक के तौर कार्यरत थे। घटना के बाद उन्हें तुरंत वाशिम के अस्पताल में भर्ती (Hospitalized) कराया गया और उपचार के वक्त उनकी मौत हो गई। 

दरअसल रोज की तरह उस दिन भी दिलीप अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। दिलीप सोनुने शेलु (Dilip Sonune) से अपने बाइक (Bike) पर हमेश की तरह स्कूल के लिए रवाना हुए। रास्तें में मालेगांव शहर से 4 किलोमीटर दूर कोल्हि गांव के पास अज्ञात हमलावर उनकी राह देख रहें थे। इस बात से अनजान दिलीप जब कोल्हि (Kolhi) पहुंचे तब हमलावरों ने उनपर धावा बोल दिया। 

आपको बता दें, सबसे पहले हमलावरों ने सोनुने के सर पर जोरदार वार कर उन्हें जख्मी कर दिया। उसके बाद उन्होंने अपने साथ लाया पेट्रोल सोनुने पर डाला और आग लगा (Burned Alive) दी। रस्ते पर से गुजर रहें लोगों ने जब यह मंजर देखा तो उनकी रूह कांप गई। घटना की खरब मिलते ही पुलिस वहां जल्द पहुंची और एम्बुलेंस (Ambulance) बुलाकर तुरंत उन्हें अस्पताल लेजाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 

पुलिस (Police) अब पुरे मामले की तहकीकात कर रही है।