सभी मतदान केंद्रोपर मतदारो के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध होगी

वाशिम. चुनाव आयोग के नर्दिेश नुसार सभी मतदान केंद्रोपर मतदारो केलिए आवश्यक सुविधाए उपलब्ध किए जाएगी़ इसके लिए सभी चुनाव नर्णिय अधिकारीयों ने सबंधित गुट विकास अधिकारीयों से समन्वय बनाकर आवश्यक

Loading

वाशिम. चुनाव आयोग के नर्दिेश नुसार सभी मतदान केंद्रोपर मतदारो केलिए आवश्यक सुविधाए उपलब्ध किए जाएगी़ इसके लिए सभी चुनाव नर्णिय अधिकारीयों ने सबंधित गुट विकास अधिकारीयों से समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाई करे व प्रत्येक मतदान केंद्र की किमान आवश्यक सुविधा विषयक टिपनी बनाए़ इसमे सभी संबधितो के संपर्क क्रमांक होना आवश्यक होने की सुचना जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक इन्होने दिए है़ विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 27 सितबंर 2019 को अधिसुचना प्रसध्दि होने के दिन से चुनाव अधिकारी स्तरोपर नामनर्दिेशन पत्र स्विकारना शुरु हो गए है़ इस के लिए चुनाव अधिकारी यों ने किए तैयारी का जायजा जिलाधिकारी इन्होने लिया है़.

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मोडक इन्होने बताया कि,मतदान प्रक्रिया सुचारु रुप से संपन्न होने के लिए सभी मतदान केंद्राध्यक्ष व अन्य मतदान अधिकारीयों के एकत्रित प्रशक्षिण आयोजित नही करते हुए 50/50 के समूह से प्रशक्षिण देना़ व उसी प्रकार से प्रशक्षिण के बाद भी किसी को कोई संदेह रहनेपर उसका समाधान करे़ प्रत्यक्ष मतदान के दिन पर कोई भी मतदान अधिकारी के लापरवाही से गडबडी नही होना इस बाबत सावधानता बरती जाएगी़ मतदान अधिकारी करके नियुक्त किए गए अधिकारीयों को टपाली मतदान पत्रिका का समय पर ही वितरण करे़ आदी सुचना भी जिलाधिकारी इन्होने दिए है़.

इस अवसर पर अप्पर जिलाधिकारी तथा आदर्श आचारसंहिता नोडल अधिकारी दिनेशचंद्र वानखडे ,उपजिला चुनाव अधिकारी संदिप महाजन ,राजस्व विभाग के उपजिलाधिकारी रमेश काले ,राजेंद्र जाधव, अतिरक्ति मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिना बन्सोड ,वाशिम विधानसभा मतदार संघ के चुनाव नर्णिय अधिकारी जयंत देशपांडे ,रिसोड के चुनाव नर्णिय अधिकारी प्रकाश राऊत ,कारंजा के चुनाव नर्णिय अधिकारी अनुप खाडे ,चुनाव खर्च संनियंत्रण अधिकारी चंद्रकांत खारोडे,जिला सुचना व वज्ञिान अधिकारी सागर हवालदार ,तहसीलदार शितल वाणी , तहसीलदार अधक्षिक प्रशांत जाधव, जिला खनिकर्म अधिकारी विनय राठोड आदि उपस्थित थे़