Niphad-Cold
File Photo

    Loading

    मानोरा. शहर तथा तहसील में शीतलहर से जनजीवन पर असर हो रहा है. जिससे जगह-जगह दिन में अलाव जल रहे हैं. अचानक शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने सभी को झकझोरकर रखा दिया है. मौसम के बदलाव ने ठंड का वातावरण बढ़ गया है. दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रात का तापमान 12 डिग्री के लगभग रह रहा है.

    अचानक मौसम इतना सर्द हो गया है कि लोग दिन के समय अलाव जलाकर समय काट रहे हैं. सर्द हवाओं के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. सूर्य के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. शालाओं में बच्चों की संख्या में कमी दिखाई दे रही है. जो लोग सुबह उठते थे वे भी 10 बजे के बाद घरों से बाहर निकल रहे हैं. ठंडा-ठंडा कूल-कूल मौसम होने की वजह से परेशानियां कम उत्साह ज्यादा नजर आ रहा है. लोग ठंड का मजा ले रहे हैं.