India Corona Updates
File Photo

    वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में कम अधिक वृध्दि हो रही थी. लेकिन अब दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने लगी है़  इन दिनों संक्रमितों की संख्या में कमी होने से राहत महसूस की जा रही है़. 23 मार्च को प्राप्त रिपोर्ट में जिले में एक भी नए संक्रमित मरीज की वृध्दि नहीं हो गई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 45,744 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज पर उपचार शुरू  

    प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव 45,744 व्यक्ति है. इन में से 45,103 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  जिले में कुल 641 मरीजों की मौत दर्ज की गई है़  इसी प्रकार से जिले के कोविड सेंटर में एक मरीज उपचारार्थ रहने की जानकारी मिली है़